महात्मा फुले दर्शन, भोपाल, म.प्र.(मासिक)

महात्मा फुले दर्शन
संपादक: श्री रामनारायण चौहान
ई -5, राजीव गाँधी चौक,
अरेरा कालोनी,
भोपाल -16 (म.प्र.)
मो 9826047245

e-mail-phuledarsan@gmail.com

Comments

  1. शोभायात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए शामिल

    जयपुर। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर जगह- जगह पुष्पांजलि व अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
    जयपुर माली(सैनी)समाज विकास आदर्श संस्था की ओर से अंबेडकर सर्किल पर डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी रवाना की गई। इसे मुख्य अतिथि विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने रवाना किया।

    बैंड बाजों की मधुर स्वरलहरियों के साथ घोड़े व शोभायात्रा लवाजमे के साथ बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे व महिलाएं बाईस गोदाम सर्किल पहुंचे। इस बीच सभी कार्यकर्ता महात्मा फुले का एक ही नारा शिक्षित हो समाज हमारा, जब तक सूरज चांद रहेगा, फुले तेरा नाम रहेगा। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सामाजिक एवं न्यायिक अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री रामकिशोर सैनी भी शामिल हुए।

    इस मौके पर महात्मा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फुले के बताए रास्ते पर चलने व उनकी बातों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष रमेश चंद फरमे वाले सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ की ओर से मुहाना टर्मिनल मार्केट में फुले की जयंती मनाई गई।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कुश् प्रकाश, ग्वालियर, म.प्र. (मासिक)